नई दिल्ली। उत्तर भारत में इन दिनों तेज हवाएं चलने और बारिश का सिलसिला अभी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 29 जनवरी यानी रविवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश होने से अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां शुक्रवार यानी 27 जनवरी का न्यूनतम ताप 9 डिग्री और अधिकतम तपमान 21 डिग्री दर्ज किया गया था। जोकि इस महीने का सबसे अधिक तापमान रहा है।
इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान , 29 और 30 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश होने के आसार नज़र आ रहे है। बता दें , 28 और 29 जनवरी को राजस्थान में और 29 जनवरी को दिल्ली में भी इसी तरह की मौसम की स्थिति होने वाली है। तो वहीं, दिल्ली में आज भी तेज हवाएं चलेंगी और साथ ही धूप निकलने की भी संभावना जताई जा रही है।
इन सब के अलावा 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 29 जनवरी तक राजस्थान के कई हिस्सों में ओले पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक , 29 और 30 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत में 20-30 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलेगी।अगर मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में आज 3 से 5 डिग्री तक तापमान गिर सकता है। उसके बाद दो दिनों के दौरान तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ जाएगा।
28 जनवरी को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति का अनुमान लगाया जा रहा है। IMD से मिली जानकारी के मुताबिक ,अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में सुबह और रात के समय लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया,…
CRPF के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का अपना मन बना…
'पुष्पा 2' ने धमाल मचाया और अब निर्देशक एटली वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म…
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था,…
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र…
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के…