Cold wave Return : इन राज्यों में लौटेगी शीत लहर, बारिश से फिर गिरेगा तापमान

नई दिल्ली.Cold wave Return- देश के कई हिस्सों में सर्दी का कहर जारी है, ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि शीत लहर और बढ़ेगी, इतना ही नहीं कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है. विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में शीत […]

Advertisement
Cold wave Return : इन राज्यों में लौटेगी शीत लहर, बारिश से फिर गिरेगा तापमान

Aanchal Pandey

  • February 1, 2022 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.Cold wave Return- देश के कई हिस्सों में सर्दी का कहर जारी है, ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि शीत लहर और बढ़ेगी, इतना ही नहीं कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है. विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में शीत लहर की स्थिति लौट आएगी। इसके साथ ही बुधवार से कई इलाकों में फिर बारिश की संभावना है। इससे अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर दिन के तापमान में और कमी आने की संभावना है।

आईएमडी ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश की भी भविष्यवाणी की है। फरवरी के पहले सप्ताह में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले एक या दो दिनों में पश्चिमी हिमालय के पास एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने की उम्मीद है। इससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 2 से 4 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने यह भी बताया है कि जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का कहर जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में उत्तर पश्चिम दिशा से ठंडी और शुष्क हवाएं चल रही हैं. देश के अधिकांश हिस्सों में फरवरी में सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है, जबकि पंजाब और हरियाणा में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

IMD Alert : इन राज्यों में होगी भीषण ठंड, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Supreme court on reservation : सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए मानदंड बदलने से इनकार किया

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement