नई दिल्ली. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों से शीतलहर जारी है. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में एक ही दिन में 5.5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. जिसके कारण सर्दी ने गुरुवार को पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार ये स्थिति अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 14 दिसंबर को दिन का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री था. पारे में 5.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. रात के तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट आई है. बढ़ती सर्दियों के कारण प्रशासन ने शहरों में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. दिन में भी लोग सर्दी दूर करने के लिए अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं. वहीं यात्री विश्राम और खानाबदोसों के लिए शेल्टरों में अलाव की व्यवस्था कराने के प्रशासन ने फरमान जारी कर दिया है
वहीं अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी जारी है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के बाद उत्तर भारत ठंड की गिरफ़्त में है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप और भी बढ़ गया है. भारी बर्फबारी के कारण इन राज्यों में नेशनल हाइवे कई जगहों पर ब्लॉक हो गए हैं. जवाहर सुरंग के दोनों तरफ़ भारी बर्फबारी से कश्मीर का देश के बाकी हिस्सों से सड़क-संपर्क टूट गया है.
पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, हाईवे समेत कई मार्ग बाधित, वाहन फंसे
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…