नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें , यूपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं। हिमाचल में भी बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं , जिस से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है […]
नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें , यूपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं। हिमाचल में भी बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं , जिस से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है । इसके अलावा , मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश और ओला गिरने के आसार भी नज़र आ रहे हैं। IMD कि जानकरी के अनुसार , दिल्ली में भी सोमवार को पारा 7.6 डिग्री तक गिर गया था । यहां पॉल्यूशन के चलते भी परेशानी काफी बढ़ी है। घने कोहरे का असर ट्रैफिक पर भी पड़ रहा है।
बता दें , साल के पहले वर्किंड डे पर दिल्ली में पारा नीचे आ गिरा है । जानकारी के मुताबिक, सोमवार को यहां मिनिमम टेम्परेचर 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है । IMD कि रिपोर्ट के मुताबिक , मैक्सिमम टेम्परेचर 17.3 डिग्री था । यह सामान्य तापमान से 2 डिग्री कम था। मौसम विभाग की माने तो , आने वाले दिनों में टेम्परेचर और गिर सकता है। मंगलवार को यहां पर आसमान साफ रहेगा, लेकिन घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी पर काफी असर पड़ेगा। दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी 357 रिकॉर्ड दर्ज किया गया था , जो की खराब काफी श्रेणी में आता है। यहां आने वाले कुछ दिनों में एयर क्वालिटी खराब होने के आसार नज़र आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक , मध्यप्रदेश के भोपाल में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा था । यहां विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक रही है । बता दें , खराब मौसम के कारण भोपाल आने वाली एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट करना पड़ा है । इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद फ्लाइट लेट हुईं है । IMD की जानकारी के अनुसार ,यूपी के कई इलाके पिछले 24 घंटे के दौरान जबरदस्त ठंड और शीतलहर के शिकार हो रहे है । कानपुर सोमवार रात यूपी में सबसे ज़्यादा ठंडा रही है और यहां पर तापमान 3.6°C रिकॉर्ड किया गया है ।
गौरतलब है कि , हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी के चलते प्रदेश के डैनकुंड, कलातोप, अहला 6 इंच बर्फ से पूरी तरफ ढके हुए हैं। बता दें , बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सड़कें भी बंद हो गई हैं। प्रदेश के कई शहरों में तापमान माइनस में तक पंच चूका है। जिसकी वजह से यहां के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। यहां के स्कूलों में विंटर वकेशन्स 12 फरवरी तक होंगी और कॉलेज 4 फरवरी तक बंद होंगे ।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार