नई दिल्ली: आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी और इससे सटे नोएडा में आज सीजन का पहला कोहरा छाया रहा। सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो कोहरे की चादर देख उन्हें ठंड का अहसास हुआ. शीत लहर भी चल रही है और दृश्यता बहुत कम है. पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाने लगा है. कुछ जगहों पर ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में गुरेज घाटी और गुलमर्ग में पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं. 15 नवंबर के बाद हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 17 नवंबर तक उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट भी दिया है.
दिल्ली में आज कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज 13 नवंबर 2024 की सुबह दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.58 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान 19.05 डिग्री सेल्सियस और 31.19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हवा में 19% ह्यूमिडिटी है और हवा की गति 19 किलोमीटर प्रति घंटा है. सुबह 6:42 बजे उदय होगा और शाम 05:28 बजे अस्त होगा. आज दिल्ली का AQI 349 है. 20 नवंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा, 18 को बादल छा सकते हैं. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड में घने कोहरे के कारण ठंड बढ़ने का अलर्ट है.
#WATCH | Delhi: A layer of smog engulfs the area surrounding Rail Bhawan area as the Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in ‘Very Poor’ category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/mPDBBIPiXG
— ANI (@ANI) November 13, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 4-5 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. अगले 5 दिनों में 16 नवंबर तक बारिश की संभावना है. cyclonic circulation के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है.11 नवंबर को बना यह क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ गया है और अब उत्तरी तमिलनाडु और निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग पर स्थित है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व अरब सागर और निकटवर्ती केरल तट पर स्थित है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 14 नवंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इन सभी मौसम स्थितियों के कारण केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी. इनके अलावा कराईकल, यानम, रायलसीमा, माहे में भी बारिश की संभावना है.
Also read…
Chava के बाद विक्की कौशल इस फिल्म में आएंगे नज़र, दिनेश विजान के साथ करेंगे काम