Cobrapost DHFL Expose: खोजी पत्रकारिता के लिए मशहूर कोबरापोस्ट ने दावा किया है कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटरों ने 31,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया है. कोबरापोस्ट की मानें तो डीएचएफएल, जिसका नेट वर्थ 8,700 करोड़ है, ने पब्लिक डिपॉजिट और कर्ज के जरिये 96,000 करोड़ रुपए इकट्ठा किए. डीएचएफएल की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कुल मिलाकर 36 बैंको से कर्ज के रूप में इतने पैसे जुटाए और उन्हें सेल कंपनियों की मदद से देश-विदेश में निवेश किए. साथ ही डीएचएफएल ने 84,982 करोड़ रुपये की धनराशि अन्य कंपनियों को कर्ज के रूप में दी.
नई दिल्लीः प्राइवेट सेक्टर की जानी मानी कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) में बड़े घोटाले की खबरें सामने आ रही हैं. खोजी पत्रकारिता के लिए फेमस कोबरापोस्ट की मानें तो यह घोटाला 31,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएचएफएल का नेट वर्थ 8,700 करोड़ रुपये है. कंपनी ने पब्लिक डिपॉजिट और कर्ज के जरिये 96,000 करोड़ रुपए इकट्ठा किए. डीएचएफएल की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कुल मिलाकर 36 बैंको से कर्ज के रूप में इतने पैसे जुटाए और उन्हें सेल कंपनियों की मदद से देश-विदेश में निवेश किए. साथ ही डीएचएफएल ने 84,982 करोड़ रुपये की धनराशि अन्य कंपनियों को कर्ज के रूप में दी. जिन बैंको ने डीएचएफएल को लोन दिए, उनमें 32 सरकारी और प्राइवेट बैंक के अलावा 6 विदेशी बैंक भी हैं. कोबरापोस्ट के इस आरोप के बाद कंपनी के शेयर में 11 फीसदी की जबरदस्त गिरावट देखी गई.
#LooteraDewan advanced loans of Rs1,320 crore to six companies in Karnataka just around the state elections. pic.twitter.com/nTaZRj6Ipa
— Cobrapost (@cobrapost) January 29, 2019
#LooteraDewan: Cobrapost Investigation reveals major financial scam by an NBFC https://t.co/JpTerdTkkf bigger than Mallya or NiMo
— Cobrapost (@cobrapost) January 29, 2019