Cobra Pakoda: यहां के लोग खाते है कोबरा पकौड़ा, सांपों को रखते हैं पिंजरे में बंद करके, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: कोबरा सांप बेहद ज़हरीला और खतरनाक होता है. इसका नाम सुनते ही लोग कांपने लगते हैं. अगर ये गलती से कहीं दिख जाए तो लोग सबसे पहले दूर भागने की कोशिस करते हैं. लेकिन इंडोनेशिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके होश उड़े जाएंगे. ये वीडियो एक फूड स्टॉल का है जहां कोबरा सांप का पकौड़ा बेचा जाता है. ये बात जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे, लेकिन ये सच है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा.

फूड स्टॉल पर कोबरा के पकौड़े खाने के लिए आते हैं लोग

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kaash_chaudhary नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में यूजर आकाश चौधरी दिखाते हैं कि इस फूड स्टॉल पर यहां के लोग कोबरा के पकौड़े खाने के लिए आते हैं. इसके अलावा लोग कोबरा का खून भी पीने के लिए यहां ऑर्डर करते हैं क्योंकि उनका कहना है कि इससे इम्यूनिटी क्षमता बढ़ती है और स्किन भी अच्छी दिखती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akash Chaudhary (@kaash_chaudhary)

एक कोबरा की कीमत एक हज़ार

आकाश चौधरी आगे बताते हैं कि एक कोबरा की कीमत दो लाख इंडोनेशियन रुपया है जो भारतीय मुद्रा के रूप में एक हज़ार होता है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि फूड स्टॉल पर एक बड़ा पिंजरा नज़र आ रहा है जिसमें कोबरा सांपों का झुंड दिखाई दे रहा है. ऑर्डर के हिसाब से कोबरा सांप का पकौड़ा बनाया जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

सबकुछ देख रहे हैं महादेव

इस वीडियो पर ढेरों कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस जगह के बारे में एल्विस भाई को पता नहीं चलना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये लोग शिवजी की तीसरी आंख खोलकर ही मानेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि महादेव सबकुछ देख रहे हैं बिनोद.

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा

Tags

cobraCobra Pakodacobra sanp ka pakodacobra snakeCobra snake Pakodacobra videofoodfood marketfood reelsfood stall
विज्ञापन