कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो चुकी है. सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में बंगाल के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के घर पर छापेमारी की है. ये छापेमारी आसनसोल में मंत्री के आवास पर चल रही है. बता दें कि इस मामले में ईडी पहले से एक्शन मोड में है. कोयला घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियां कर रही हैं. बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कई खदानें चलाती है. इस मामले में आरोप है कि एक रैकेट के दौरान कई सालों से अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को काला बाजार में बेच दिया गया. इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी हैं. ईडी ने दावा किया था कि टीएमसी सांसद बनर्जी इस अवैध कारोबार से मिले पैसे के लाभार्थी हैं. हालांकि बनर्जी ने इन सभी आरोपों से खारिज कर दिया था।
गौरतलब है कि राज्य में लगातार ईडी और सीबीआई की छापेमारी के चलते सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. टीएमसी का दावा है कि साल2021 के विधानसभा चुनावों में बंगाल की जनता ने बीजेपी को नकार दिया. जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से लगातार केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है.
कौन है वो लिज ट्रस जिसने ऋषि सुनक को 20927 वोटों से हराया
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…