Inkhabar logo
Google News
Coal Scam: ममता के कानून मंत्री मलय घटक के घर CBI का छापा,  कोयला घोटाला में बड़ी कार्रवाई

Coal Scam: ममता के कानून मंत्री मलय घटक के घर CBI का छापा, कोयला घोटाला में बड़ी कार्रवाई

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो चुकी है. सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में बंगाल के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के घर पर छापेमारी की है. ये छापेमारी आसनसोल में मंत्री के आवास पर चल रही है. बता दें कि इस मामले में ईडी पहले से एक्शन मोड में है. कोयला घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है.

कोयला तस्करी मामले में जांच कर रही है CBI

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियां कर रही हैं. बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कई खदानें चलाती है. इस मामले में आरोप है कि एक रैकेट के दौरान कई सालों से अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को काला बाजार में बेच दिया गया. इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी हैं. ईडी ने दावा किया था कि टीएमसी सांसद बनर्जी इस अवैध कारोबार से मिले पैसे के लाभार्थी हैं. हालांकि बनर्जी ने इन सभी आरोपों से खारिज कर दिया था।

बीजेपी पर हमलावर टीएमसी

गौरतलब है कि राज्य में लगातार ईडी और सीबीआई की छापेमारी के चलते सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. टीएमसी का दावा है कि साल2021 के विधानसभा चुनावों में बंगाल की जनता ने बीजेपी को नकार दिया. जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से लगातार केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है.

कौन है वो लिज ट्रस जिसने ऋषि सुनक को 20927 वोटों से हराया

 

 

Tags

Casecoal casecoal case scamcoal cmuggle casecoal scamcoal scam bjpcoal scam casecoal scam case bengalcoal scam case explainedcoal scam case in hindicoal scam case reportcoal scam case upsccoal scam case west bengalcoal scam khulasacoalgate scam casecoalgate scam case studycoalscamcongress government scamsed coal scam casefresh casesindian scamsscams by manmohan singhscams in indiascams under upa government
विज्ञापन