Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोच की चूक या साजिश, विनेश मामले पर iTV सर्वे में लोगों ने एक-एक कर सबको लताड़ा

कोच की चूक या साजिश, विनेश मामले पर iTV सर्वे में लोगों ने एक-एक कर सबको लताड़ा

नई दिल्ली: रेसलिंग में विनेश फोगाट के गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने के कारण पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. उनके ओलंपिक से बाहर होने पर भारत में लोगों को गहरा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं. उनका कहना है कि सिर्फ […]

Advertisement
(Vinesh Phogat)
  • August 7, 2024 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: रेसलिंग में विनेश फोगाट के गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने के कारण पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. उनके ओलंपिक से बाहर होने पर भारत में लोगों को गहरा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं. उनका कहना है कि सिर्फ 100-150 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से कैसे कोई बाहर हो सकता है. इस बीच iTV नेटवर्क ने विनेश फोगाट मामले और भारतीय खिलाड़ियों के ओलंपिक प्रदर्शन को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

पेरिस ओलंपिक में वजन की वजह से विनेश फोगाट को डिस्क्वालीफाई करने पर आपकी प्रतिक्रिया

बेहद निराशा हुई- 56%
कुश्ती कोच की चूक- 25%
विनेश की लापरवाही- 18%
कह नहीं सकते- 1%

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के प्रदर्शन पर आपकी क्या राय है?

देश की शान बढ़ाई- 57%
कुश्ती का मान बढ़ाया- 6%
विरोधियों को करारा जवाब- 9%
इनमें से सभी- 28%
कह नहीं सकते- 00%

विनेश फोगाट के ओलंपिक प्रदर्शन पर राजनीतिक बयानबाज़ी को लेकर आप क्या कहेंगे?

बयानबाज़ी बंद हो- 71%
कोई हर्ज नहीं- 5%
खेल पर पड़ा असर- 22%
कह नहीं सकते- 2%

क्या विनेश फोगाट की ज़िंदगी के संघर्षों पर आमिर खान को दंगल-2 फ़िल्म बनानी चाहिए?

हाँ- 64%
नहीं- 22%
कह नहीं सकते- 14%

पेरिस ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाला कौन सा खिलाड़ी आपका फ़ेवरेट है?

मनु भाकर- 12%
सरबजोत सिंह- 2%
स्वप्निल कुसाले- 1%
नीरज चोपड़ा- 45%
इनमें से सभी- 40%

पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम के अब तक के प्रदर्शन पर आपकी राय क्या है?

उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन- 87%
उम्मीद से कम प्रदर्शन- 10%
कह नहीं सकते- 3%

यह भी पढ़ें-

ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा

Advertisement