Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए… UPSC छात्रों की मौत पर SC ने केंद्र-राज्य को भेजा नोटिस

कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए… UPSC छात्रों की मौत पर SC ने केंद्र-राज्य को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले तीन छात्रों के मामले पर संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि कोचिंग सेंटर देश के विभिन्न राज्यों से आये छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। […]

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट
  • August 5, 2024 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले तीन छात्रों के मामले पर संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि कोचिंग सेंटर देश के विभिन्न राज्यों से आये छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। कोचिंग सेंटर्स डेथ चेंबर बन गए हैं।

घटना आंखें खोलने वाली

कोर्ट ने आगे कहा कि अगर ये सुरक्षा मानकों को पूरा करने में सक्षम नहीं है तो फिर ऑनलाइन क्लास चलाना बेहतर होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना आंखें खोलने वाली है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हमें मालूम नहीं है कि अब तक केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मामले में क्या प्रभावी उपाए किये हैं। यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए हमने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है।

क्या है मामला

बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहां पढ़ रहे तीन छात्रों की मौत हो गई। हादसे पर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली यानी MCD में एक्शन लेते हुए एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया। हालांकि अभी तक किसी बड़े अफसर पर कार्रवाई नहीं हुई है।

 

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को खूब सराहा.. Video

Advertisement