नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहे रुपये की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी महंगाई की आंच अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों कर पहुंचने वाली है. घरेलू नेचुरल गैस के दामों में अक्टूबर में संशोधन होगा जिसके बाद इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घरेलु फील्ड्स से निकलने वाली गैस के बेस प्राइस में 14 फीसदी यानी 3.5 डॉलर (करीब 252) रुपये प्रति यूनिट बढ़ने की उम्मीद है. बताते चलें कि मार्च 2016 में गैस के दामों में सर्वाधिक 3.82 डॉलर यानी कि अभी के हिसाब से देखें तो 275.17 रुपये प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी हुई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि नेचुरल यानी प्राकृतिक गैस की कीमतें गैस सरप्लस मार्केट्स जैसे यूएस, कनाडा यूके और रूस में मौजूद एवरेज प्राइस के आधार पर हर छह माह में तय किए जाते हैं. डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ रहा रुपया सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी का कारण होगा. इसके चलते सीएनजी और पीएनजी सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए भी गैस महंगी हो जाती है जिसके चलते वे भी कीमत बढ़ाते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाके में सीएनजी के एकमात्र सप्लायर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड(आईजीएल) ने सीएनजी की कीमतों में तीन बार बढ़ोत्तरी दर्ज की है.
जिसके बाद सीएनजी की कीमत कुल 2.89 रुपये प्रति किलो ज्यादा हो गई है. कंपनी कर्मचारियों के अनुसार उनके लिए गैस नेचुरल गैस की बेस प्राइस डॉलर में होती है और रुपये में गिरावट के चलते उनके खर्च में वृद्धि हो जाती है. इससे पहले 1 सितंबर को सीएनजी की कीमत में 63 पैसे प्रति किलो और पीएनजी के दामों में 1.11 प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- डॉलर के मुकाबले 71.82 के स्तर पर रुपया, फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहली बार कहा- GST के तहत आए पेट्रोल-डीजल, काउंसिल करे फैसला
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…