आज से सीएनजी एक रुपये महंगी, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम यूपी के इन शहरों में नई दरें लागू

नई दिल्ली: देश में आए दिन सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होना एक आम बात हो गई है। दिन पर दिन सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण आम जनता की जेबों पर काफी भारी मार पड़ रही है। आज शनिवार से सीएनजी की कीमतों में आईजीएल ने एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नई कीमतों में बढ़ोतरी की मार दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और रेवाड़ी पर देखने को मिली है।

किन जगहों पर कितना हुआ दाम

जानकारी के मुताबिक आज 22 जून शनिवार के दिन से दिल्ली में सीएनजी के नए दाम लागू कर दिए गए हैं। दिल्ली में आज से सीएनजी की नई कीमत 75.09 रुपए प्रति किलो हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली के अलावा कई और जगह पर भी नई कीमतों को लागू किया गया है। उनमें से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आदि शामिल हैं। यहां सीएनजी की कीमतों में एक रुपए का इजाफा हुआ है।

इन शहरों पर भी पड़ी सीएनजी में बढ़ोतरी की मार

मिली जानकारी के मुताबिक देश के कई शहरों में आज से सीएनजी की नई कीमते लागू की गई हैं। उनमें स कुछ शहर ऐसे भी हैं जिनमें सीएनजी की नई कीमत एक रूपए बढ़ा दी गई है। मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली सीएनजी की नई किमत 79.08 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 80.08 प्रति किलो होने की संभावना है। वहीं इसके अलावा करनाल और कैथल में सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है।

Tags

CNGdelhi ncrinkhabarnew ratesone rupeepricerates applicabletodaynewsWest UP
विज्ञापन