नई दिल्ली. भारत जैसे देश में बेरोजगारी एक बड़ा और सोचनीय मुद्दा है. इसको लेकर हर सरकार कई वादे करती है. ऐसे में बेरोजगारों का आंकड़ा रखने वाली सेंटर फ़ॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट कुछ भ्रमित करती दिखाई पड़ रही है. साल 2016 से 2017 के दौरान आई सीएमआईई की दो रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में बेरोजगारी कम हो गई है. न्यूज18 ने सीएमआईई की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा, मार्च 2016 में हमारे यहां कुल 7 करोड़ 80 लाख लोग बेरोजगार थे जबकि अप्रैल 2017 में इसी संस्था की एक अन्य रिपोर्ट में बेरोजगारों का ये आंकड़ा घटकर 3 करोड़ 70 लाख रह गया. बाकी 4 करोड़ 30 लाख लोगों को इसी संस्था की दूसरी रिपोर्ट गायब बेरोज़गार बताती है.
इसी रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2016 में बताया गया था कि 3 करोड़ 80 लाख लोग बेरोजगार थे और बाकी 4 करोड़ लोग नौकरी न होने की स्थिति में जैसे-तैसे छोटे-मोटे काम के जरिए अपना गुजारा कर रहे थे. ऐसे में तब भारत में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़कर 9% तक आ गया था. बताते चलें कि साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी हो गई थी और इसके ठीक बाद बेरोजगारी का आंकड़ा तेजी से बदला जब अप्रैल 2017 में पूरी तरह से बेरोजगार 4.4 करोड़ लोगों की संख्या मात्र 1.6 करोड़ रह गई और नौकरी को लेकर जरा भी कोशिश नहीं कर रहे बेरोजगार लोगों की संख्या 4.5 करोड़ से घटकर अपने आप 70 लाख हो गई. इन रिपोर्ट्स को दोनों तरह से समझा जाए तो साल 2016 से फरवरी 2018 के बीच दोनों प्रकार के बेरोजगारों का आंकड़ा 7.8 करोड़ से बढकर 8 करोड़ हो गया था.
गौरतलब है कि इसमें बेरोजगारों की 2.6 करोड़ और नौकरी के लिए जरा भी कोशिश नहीं कर रहे बेरोजगारों की संख्या मात्र 1.1 करोड़ रह गई. वहीं बाकी के 4.3 करोड़ लोग ऐसे हैं कि जिनको लेकर रिपोर्ट में कोई खास जानकारी नहीं है. रिपोर्ट में ये सब तब कहा गया है जब पिछले दिनों रोज़गार मांग कर रहे हज़ारों छात्रों ने मुंबई के माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच पटरियों पर धरना दिया.
बेरोजगारी का आलम: रेलवे ने निकाली 1 लाख पदों पर भर्तियां, 2 करोड़ लोगों ने किया आवेदन
रघुराम राजन बोले- यूनिवर्सिटी में किसी को भी एंटी नेशनल बताकर चुप नहीं कराया जाना चाहिए
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…