लखनऊ, CM Cabinet दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री का ताज पहनते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड पर दिख रहे हैं. जहां उन्होंने अपने मंत्रियों को 100 दिनों का टारगेट देते हुए फ़िज़ूलख़र्ची पर लगाम लगाने को कहा है.
यूपी में सत्ता में वापसी कर रिकॉर्ड बनाने वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शपथ के तुरंत बाद ही काम संभालना शुरू कर दिया है. और ये भी चेता दिया है कि यदि योगी कैबिनेट में मौका मिला है तो काम करके दिखाना होगा. मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों से फिजूलखर्ची, लग्जरी गाड़ियों से दूर रहने की हिदायत दी है साथ ही 100 दिनों का टारगेट भी तय कर दिया है. इसके अलावा सैर सपाटे पर भी रोक लगा दी गयी है.
अपने मंत्रियों को योगी आदित्यनाथ ने पुराना स्टाफ नहीं रखने और निजी स्टाफ रखने से बचने की भी हिदायत दी है. जानकारी के अनुसार योगी ने अपने सभी मंत्रियों को चेता दिया है कि वह पारदर्शिता को बरक़रार रखें साथ ही भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पिछले साल जो सरकार की छवि बानी थी उसे खराब करने की कोशिश न की जाए.
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में सभी मंत्रियों के आगे 100 दिनों का एजेंडा सौप दिया है. इस दौरान उन्होंने सरकारी खजाना जिसकी नीव ही जनता के टैक्स से बनती है पर ख़ास कसाव रखा है. उन्होंने अपने मंत्रियों को सरकारी खजाने के दुरूपयोग से बचने और 100 दिनों के लिए अनुशासन के साथ रहने की हिदायत दी है. बता दें कि सीएम योगी ने बतौर मुख्यमंत्री यूपी की सत्ता पर 25 मार्च को शपथ ग्रहण किया था. शपथ ग्रहण के साथ ही उनके तेज फैसलों से सरकार का कामकाज शुरू हो चुका है.
योगी ने अपने मंत्रिमंडल में सभी मंत्रियों को सरकारी खर्च पर नई कार खरीदने और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को बताए बिना प्रदेश से बाहर न जाने के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मंत्रीगण दिल्ली की गैरज़रूरी यात्रा से भी बचें. अब सभी मंत्रियों को सरकारी या निजी कामों से प्रदेश से बाहर जाने की सूचना देना अनिवार्य होगा. साथ ही अब मंत्रियों को बंगलों को सजाने, कार्यालय को दुरुस्त करने और नया फर्नीचर और लग्जरी कार की खरीद से भी बचना होगा.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…