Advertisement

CM योगी का बड़ा बयान, “आज चौराहे पर लड़कियों को छेड़ने वाले अगले ही पल होंगे ढेर”

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को कानपुर पहुँचे। जिसके बाद CM योगी आदित्यनाथ ने लड़कियों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. सीएम योगी ने अपने बयान में लड़कियों के लिए फ़िक्र ज़ाहिर करते हुए कहा कि “कोई भी गैर-सामाजिक तत्व जो पहले एक चौराहे पर बेटी या बहन के […]

Advertisement
CM योगी का बड़ा बयान, “आज चौराहे पर लड़कियों को छेड़ने वाले अगले ही पल होंगे ढेर”
  • December 9, 2022 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को कानपुर पहुँचे। जिसके बाद CM योगी आदित्यनाथ ने लड़कियों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. सीएम योगी ने अपने बयान में लड़कियों के लिए फ़िक्र ज़ाहिर करते हुए कहा कि कोई भी गैर-सामाजिक तत्व जो पहले एक चौराहे पर बेटी या बहन के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा… या फिर समाज में बदअमनी फ़ैलाने की कोशिश करेगा तो वह कामयाब नहीं होगा। अगले ही पल उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो जाएगी और जब तक वह दूसरे चौराहे तक पहुँचेगा, पुलिस उसे ख़त्म कर चुकी होगी।” CM योगी ने आगे कहा कि, “अब कोई भी हिफाजत में सेंध लगाने की कोशिश नहीं कर पाएगा”

 

बहन-बेटी के साथ बदसलूकी की तो….

 

योगी ने कहा: “अगर किसी ने चौराहे पर एक अपराधी हमारी बहन-बेटी को छेड़ेगा या फिर डकैती डालने की ज़ुर्रत करेगा तो ऐसे मुखाफ़िलों को भागने से पहले पुलिस पकड़ लेगी। क्योंकि CCTV कैमरा एक-एक हरकत पर नज़र रखेगा। ” आपको बता दें, CM योगी ने यह बयान कानपुर में VSSD कॉलेज में दिया है.

 

“सीसामऊ नाला आज बदल चुका” CM योगी

CM योगी ने कहा, “कानपुर ने अपने इलाके के लिए अलग पहचान हासिल की है. कुछ लोगों की बुरी निगाहें कानपुर पर टिकी थी और नतीजतन ये शहर बदइंतज़ामी का शिकार हो गया. हमारे PM मोदी ने खुद कानपुर में पहुँच कर गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को बंद कराया जिसके बाद वह आज सेल्फी पॉइंट में तब्दील हो गया है. नमामि गंगे परियोजना का सबसे पहला पॉइंट कानपुर था। आज कानपुर में मेट्रो शुरू की शुरुआत हो चुकी है. PM मोदी जल्द ही मेट्रो के सेकेंड और थर्ड फेज के आगाज़ में आएंगे।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकशUP News, cm yogi news, cm yogi on girls, crime against girls in up, girls in uttar pradesh, up latest, uttar pradesh news, Uttar Pradesh News, Kanpur, kanpur news, up news, cm in kanpur, cm yogi, cm yogi adityanath, chief minister yogi adityanath,

Advertisement