देश-प्रदेश

सीएम योगी आज पहुंचेंगे अयोध्या, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जारी करेगी ‘गारंटी कार्ड’

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज शाम 6:15 बजे अयोध्या के घाट पर माता सरयू का दूध से अभिषेक करेंगे. देशभर में दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं. राम नगरी अयोध्या में भी दिवाली के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. यहां 30 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा.

1. CM योगी आज पहुंचेंगे अयोध्या

30 अक्टूबर को झांकियों के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य अतिथि भी राम कथा पार्क में मौजूद रहेंगे। रामलला की पहली दीपावली बहुत ही खास तरीके से मनाई जाएगी. सरयू के विभिन्न घाटों पर 28 लाख दीपक जलाने की तैयारी की गई है और 30 अक्टूबर यानी आज दीपोत्सव के मौके पर राम मंदिर परिसर में 1 लाख दीपक जलाए जाएंगे. 30 अक्टूबर को सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

2. कांग्रेस जारी करेगी ‘गारंटी कार्ड’

कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) विजय वडेट्टीवार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी 30 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘गारंटी कार्ड’ जारी करेगी. इससे पहले, कांग्रेस ने 2024 के आम चुनावों और हाल ही में हुए विभिन्न राज्य विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी वादों वाले अपने गारंटी कार्ड जारी किए थे. वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य के मतदाताओं को कांग्रेस गारंटी कार्ड वितरित किया जाएगा.

3. दिवाली पर MCD कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को अपने कर्मचारियों के लिए 60 करोड़ रुपये से अधिक के दिवाली बोनस पैकेज की घोषणा की. एमसीडी के इस फैसले की घोषणा करते हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण के अनुसार, हम एमसीडी कर्मचारियों का समर्थन करने और उनकी कड़ी मेहनत को महत्व देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह दिवाली बोनस दिल्ली के नागरिकों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है.”

4. दिल्ली-NCR में कब होगी बारिश?

देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कहीं बारिश हो रही है, कहीं तूफान तो कहीं ठंड, लेकिन राजधानी दिल्ली में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में भी गर्मी और उमस है. तापमान 35 डिग्री के आसपास रहता है. दिल्ली की हवा भी इतनी जहरीली है कि दम घुटने वाली है. अब दिवाली पर वायु प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग ने 5 नवंबर तक देशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है, लेकिन दिवाली के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. 15 नवंबर के बाद पूरे देश में काफी ठंड बढ़ जाएगी. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी, जिससे देश के बाकी हिस्सों में ठंड बढ़ेगी, लेकिन अगर राजधानी में बारिश होती है, तो वायु प्रदूषण और स्मॉग से राहत मिल सकती है.

5. राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश का करेंगे दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिवाली के मौके पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. तवांग में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे राजनाथ सिंह. रक्षा मंत्री 30 अक्टूबर को तवांग में रहेंगे. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहेंगे.

Also read…

बाबा केदारनाथ धाम में हवन यज्ञ संपन्न, 3 नवंबर को होगा कपाट बंद

Aprajita Anand

Recent Posts

आदित्य ठाकरे के कंधों पर आई बड़ी जिम्मेदारी, शिवसेना UBT में विधायक दल के नेता चुने गए

अंबादास दानवे ने पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए यह…

5 minutes ago

IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बड़े-बड़े महारथी फिसड्डी, रहाणे-व‍िल‍ियमसन- ठाकुर को नहीं मिला खरीददार

IPL Mega Auction Day 2: नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे ऑलराउंडर मार्को यानसन बिके।…

10 minutes ago

5 विदेशी खलाड़ी तोड़ सकते हैं ऋषभ पंत का ये रिकॉर्ड

बता दें जोस बटलर ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. लेकिन आज के दिन…

13 minutes ago

हिंदू-मुसलमान के बीच रची साजिश, सपा के नेता का हाथ, क्या UP में अखिलेश का चलेगा सिक्का?

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसक झड़प देखने को मिली. हालांकि यह हिंसा…

30 minutes ago

इंस्टाग्राम की नई तकनीक से बदल जाएगा यूजर्स एक्सपीरियंस, जल्दी करे ये काम

Instagram एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर का एक्सपीरियंस बदल…

31 minutes ago

आपकी याददाश्त को कमजोर कर सकती हैं ये गलत आदतें, वक्त रहते नहीं किया सुधार तो होगा बड़ा नुकसान

आजकल की तेज़-तर्रार जिंदगी में हर व्यक्ति कई कामों में उलझा हुआ है। इससे हमारी…

1 hour ago