लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अयोध्या (फैजाबाद) सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय रही है. इस सीट से जीत दर्ज करने वाले सपा नेता अवधेश प्रसाद अब दिल्ली की राजनीति में जाना-पहचाना नाम हैं. राहुल से लेकर उद्धव तक सब उन्हें मान-सम्मान दे रहे हैं. आम चुनाव के बाद अब अयोध्या में विधानसभा का उपचुनाव होना है.
दरअसल, अवधेश सांसद बनने से पहले मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. अब यहां पर उपचुनाव होना है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस उपचुनाव को भी जीतकर बीजेपी पर और हावी होना चाहते हैं. वहीं, सीएम योगी ने अयोध्या लोकसभा सीट की हार अपने दिल पर ले ली है. उन्होंने अब ठान लिया है कि अवधेश प्रसाद को उनके ही घर यानी मिल्कीपुर में हराया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी खुद अपने कंधों पर ले ली है.
गौरतलब है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश को सपा ने इस सीट का प्रभारी बनाया है. वे यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.
बहुत हुआ भाईचारा! अब अखिलेश से सीधे जंग की तैयारी में राहुल, किया ये बड़ा ऐलान
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…