September 8, 2024
  • होम
  • अयोध्या में खुलेगा विश्व का पहला सेवन स्टार शाकाहारी होटल, CM योगी ने किया एलान

अयोध्या में खुलेगा विश्व का पहला सेवन स्टार शाकाहारी होटल, CM योगी ने किया एलान

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 10, 2024, 9:41 am IST

लखनऊ। राम मंदिर में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि अभी अयोध्या के बदलने की शुरुआत है, देखते जाइए। आने वाले समय में यहां पर कई ऐसे मॉडल लागू होंगे जो पूरे देश के लिए नजीर बनेंगे। उन्होंने कहा कि राम के धाम के भीतर विश्व स्तरीय विकसित महानगर जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है तो इसके बाहरी हिस्से को भी हर तरह की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या को लेकर देश-दुनिया उत्सुक है, नई उमंग है, इस भाव को अनवरत बनाए रखना होगा।

बनेगा पहला सेवन स्टार शाकाहारी होटल

सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या के विकास के लिए कई वर्षों की प्लानिंग के साथ सरकार काम कर रही है। आठ नए होटल यहां पर बन रहे हैं। इसके अलावा 25 और के प्रस्ताव मिले हैं। जिसमें कई फाइव तथा सेवन स्टार होटल शामिल हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश में पहली बार सेवन स्टार शाकाहारी होटल यहीं पर खुलने जा रहा है। आज इसकी फ्रांस में घोषणा की जा रही है। डिजीटल टूरिस्ट मैप यहां आने वालों के लिए मददगार बनेगा। राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में अयोध्या स्वच्छ और दिव्य कुंभ जैसी दिखेगी।

महानगरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

सीएम योगी मंगलवार को यहां सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लंबा समय यहां बिताया या फिर चार-पांच साल बाद आए उन्हें नई अयोध्या नजर आ रही होगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ आस्था का सम्मान नहीं किया जा रहा, इससे ढेर सारे लोगों के लिए आजीविका के माध्यम भी उपलब्ध हो रहे हैं। गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज जैसे महानगरों के साथ फोर लेन की कनेक्टिविटी हो गई है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाएगा। साथ ही एयर कनेक्टिविटी की शुरुआत हो चुकी है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन