लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विधानसभा में गोमतीनगर, अयोध्या और हरदोई की घटना को लेकर काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने तीनों घटनाओं के आरोपियों के कारनामों का चिट्ठा खोला और पूछा कि ऐसे लोगों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे.
योगी बोले गोली नहीं तो क्या माला पहनाएंगे
लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश में भींगते पति-पत्नी के साथ छेड़खानी करने वालों में से कुछ का नाम पढ़कर सुनाया और साफ कहा कि सख्त एक्शन होगा. उन्होंने तंज कसा कि गोमतीनगर घटना को अंजाम देने वाले पवन यादव और मोहम्मद अरबाज यानी सद्भावना वाले लोग हैं लिहाजा उनके लिए सदभावना ट्रेन नहीं, बुलेट ट्रेन चलाएंगे.
सपा नेता ने किया रेप
पहली घटना अयोध्या के थाना पूराकलंदर की है जहां भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। यहां OBC समुदाय की एक मजदूर महिला और उसकी 12 वर्षीया नाबालिग बेटी रहती है। ढाई महीना पहले पीड़िता अपनी माँ के साथ मजदूरी कर के लौट रही थी। तभी रास्ते में मोईद की दुकान में काम करने वाले नौकर राजू खां ने पीड़िता को बहाने से बुलाकर मालिक मोईद खान के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
मोईद खान सपा के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का नजदीकी है उनके साथ उठता बैठता है. योगी ने विधानसभा में सपा से पूछा कि अभी तक पार्टी ने अपने सदस्य के खिलाफ क्या कार्रवाई की. ऐसे लोगों के साथ क्या सलूक किया जाना चाहिए. क्या विपक्ष ये चाहता है कि सपा का नाम भी न लिया जाए. लड़की के गर्भवती होने के बाद भांडा फूटा.
पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने वकील की हत्या कराई
दूसरी घटना हरदोई की है जहां सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरे उर्फ वीरेंद्र यादव ने एक वकील की हत्या करवा दी. उस पर जघन्य अपराध के 28 मामले दर्ज हैं. सीएम योगी ने उसके अपराधों का ब्योरा पेश किया और यह भी बताया कि कई एफआईआर सपा शासन में हुई है. सपा ऐसे अपराधियों को जिलध्यक्ष बनाती है और चाहती है कि उस पर आरोप न लगे. अपराधियों को गोली न मारी जाए, ऐसे लोगों को क्या माला पहनाएंगे?
गोमतीनगर की घटना ने किया शर्मसार
तीसरी घटना लखनऊ के गोमती नगर की है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना ने न सिर्फ सूबे को बल्कि पूरे देश को शर्मसार किया. एक दंपती बारिश में भींगते हुए कहीं जा रहा था. अंबेडकर पार्क के पास पानी लगा था जहां काफी लड़के मौज मस्ती कर रहे थे. जैसे ही पति पत्नी वहां से स्कूटर से गुजरे, शोहदों ने छेड़खानी करनी शुरू कर दी. उन पर पानी डाला, दंपती गिर गया. वीडियो के वायरल होते ही कोहराम मच गया. डीसीपी समेत तमाम पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन हुआ. घटना को अंजाम देने वालों में पवन यादव और अरबाज हैं. योगी ने तंज कसा कि ऐसे लोगों के लिए जल्द ही सदभावना ट्रेन चलाई जाएगी. मतलब साफ कि बाबा का बुलडोजर गरजेगा.
ये भी पढ़े
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…