महाराष्ट्र के धुले में गरजे CM योगी, मुस्लिम लीग से की कांग्रेस के घोषणा पत्र की तुलना

धुले/मुंबई: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्हें धुले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली में मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से की. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस महात्मा गांधी की […]

Advertisement
महाराष्ट्र के धुले में गरजे CM योगी, मुस्लिम लीग से की कांग्रेस के घोषणा पत्र की तुलना

Vaibhav Mishra

  • May 18, 2024 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

धुले/मुंबई: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्हें धुले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली में मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से की. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस महात्मा गांधी की नहीं है. यह सरदार वल्लभ भाई पटेल और लोकमान्य तिलक वाली कांग्रेस नहीं है. यह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कांग्रेस है.

सीएम योगी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि यदि आप कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखेंगे तो आपको लगेगा कि यह मुस्लिम लीग है. ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. कांग्रेस ने रंगनाथ मिश्रा समिति बनाई और मुस्लिमों को पिछड़ा वर्ग का 6 फीसदी आरक्षण देने की कोशिश की. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा इसका विरोध किया है.

मंदिर वहीं बनाकर दिखाया…

इससे पहले कन्नौज में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि ये नया भारत है. ये भारत महज बोलता ही नहीं है बल्कि करके भी दिखाता है. बीजेपी ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. तब सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे. बोला करते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन हमने आज मंदिर वहीं बनाकर दिखाया है. 500 वर्षों बाद इस साल पहली बार प्रभु श्री राम ने अयोध्या की इस पावन धरती पर होली भी खेली और अपना जन्मोत्सव भी मनाया है.

यह भी पढ़ें-

अखिलेश के गढ़ में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, बोले – सपा वाले रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे लेकिन…

Advertisement