Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी त्रासदी के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज हाथरस पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से हालचाल पूछा। इसके बाद सीएम योगी अधिकारियों से घटना के बारे में बात […]
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी त्रासदी के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज हाथरस पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से हालचाल पूछा। इसके बाद सीएम योगी अधिकारियों से घटना के बारे में बात करेंगे।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। pic.twitter.com/wR5xZY47ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
इधर बाबा के साथ वीडियो और फोटो वायरल होने पर सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा के साथ मेरी तस्वीर दिखाने से क्या होने वाला है? ये सब बीजेपी करती रहती है। पहले वो किस बाबा की गिरफ़्तारी करेंगे क्योंकि वहां पर दो बाबा है? ऐसा नहीं है कि सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी न हो। जब कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। इस लापरवाही से जो जानें गईं है उसकी ज़िम्मेदार सरकार है।
भोले बाबा का असली नाम सूरज पाल है और वह एटा जिले के बहादुर नगरी गांव का रहने वाला है। बाबा की शुरूआती पढ़ाई एटा में ही हुई थी। बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी लग गई। यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी के दौरान उसके ऊपर यौन शोषण का केस दर्ज हुआ, जिसमें नौकरी चली गई। जेल से छूटने के बाद उसने अपना नाम बदलकर नारायण हरि उर्फ साकार विश्वहरि रख लिया। लोग उसे भोले बाबा कहकर बुलाने लगे। सत्संग में उसकी पत्नी भी साथ में रहती है।