नई दिल्लीः राजनीति में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं। कौन सी पार्टी किसके पालें में चला जाए यह तय नहीं होता है। कुछ ऐसा ही वाक्या यूपी की सियासत में देखने को मिला है। हालांकि यहां पर मामला दल बदलने का नहीं और ना ही किसी के साथ सरकार बनाने का है। मामला सीएम योगी के एक फैसला का है जिसे विरोधी पार्टी को भी भा गया है। बता दें कि पश्चिमी यूपी के दिग्गज नेता और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के एक फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
दरअसल सीएम योगी ने युवाओं की मांग को मानते हुए सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए तय उम्र सिमा में तीन साल की छूट देते देने का ऐलान किया है। जिससे न सिर्फ बच्चे बल्कि राजनेता भी खुश है। बता दें कि जयंत चौधरी भी इसकी मांग पहले से करते आ रहे थे। अब फैसला आ जाने के बाद जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा कि मेरा जन्म दिवस है और इससे अच्छा तोहफा नहीं मिल सकता। बता दें कि यूपी के पुलिस विभाग 60244 सिपाहियों की भर्ती निकली है।
बता दें कि जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी, सपा और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। हालांकि बीच में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी की एनडीए में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थी लेकिन खुद जयंत ने इस खबर पर विराम लगाते हुए कहा था वह एनडीए के साथ नहीं जा रहे हैं। वहीं पिछले दिनों पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनको न्योता दिया गया था लेकिन उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बना ली थी।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…