जयपुर: राजस्थान के दौरे पर गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Rajasthan) ने बुधवार (3 जनवरी) को जोधपुर में श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मलीन आयस जी श्री योगी कैलाशनाथ जी महाराज के विशाल भण्डारा महोत्सव में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां सिद्धों की एक लंबी परंपरा है जिन्होंने जीने की एक राह दिखाई. उन्होंने कहा कि इस परंपरा ने हमें सनातन धर्म के वास्तविक मूल्यों के साक्षात दर्शन कराए.
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi in Rajasthan) ने कहा कि धर्म एक ही है और वह सनातन धर्म है. इसके साथ ही उन्होंने 2017 का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है जब 2017 में मुझे यूपी का सीएम बनाया गया था, तब मैंने कहा था कि अगली दीपावली अयोध्या में ही मनाऊंगा. उस वक्त मुझसे बताया गया ता कि मेरे ऐसा कहने से मेरे खिलाफ एक माहौल बन सकता है. तब मैंने कहा था कि हम प्रभु के चरणों में जा रहे हैं जिसको जो बोलना है बोले. सीएम योगी ने आगे कहा कि आज अयोध्या का दीपोत्सव दुनिया का भव्य उत्सव बन गया है. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं.
मालूम हो कि 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा. रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। उनके अलावा किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को न्योता दिया गया है। इसके साथ ही करीब चार हजार साधु – सन्तों को आमंत्रण भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद समारोह की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं.
Also Read:
जेपी नड्डा ने कहा हम मध्य प्रदेश में पांचवीं बार चुने गए। हमने उत्तर प्रदेश…
भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में भेजी गई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज…
जम्मू के कठुआ में बुधवार सुबह एक घर में आग लगने से छह लोगों की…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के 'सलाहकार' महफूज आलम ने अपनी पोस्ट में दावा किया था…
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अमृतसर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त…
चीन के साथ व्यापार समझौते पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका के…