September 8, 2024
  • होम
  • CM Yogi in Gorakhpur: आंवला वृक्ष के नीचे भोजन कर सीएम योगी ने किया एकादशी व्रत का पारण, जानें इसका पौराणिक महत्त्व

CM Yogi in Gorakhpur: आंवला वृक्ष के नीचे भोजन कर सीएम योगी ने किया एकादशी व्रत का पारण, जानें इसका पौराणिक महत्त्व

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : November 24, 2023, 9:31 pm IST

गोरखपुर: शुक्रवार (23 नवंबर) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Gorakhpur) ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आंवले के पेड़ के नीचे भोजन प्रसाद ग्रहण कर एकादशी व्रत का पारण किया। सीएम योगी ने कार्तिक शुक्ल एकादशी, जिसे देव उठनी एकादशी भी कहते हैं, का गुरुवार को व्रत रखा था। द्वादशी को उन्होंने परम्परागत तरीके से पारण किया। बता दें कि आज से मुख्यमंत्री का गोरखपुर का दो दिवसीय दौरा शुरु हुआ है।

सीएम के साथ इन लोगों ने किया भोजन

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi in Gorakhpur) के साथ सांसद रवि किशन शुक्ल, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय समेत मंदिर परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने आंवले के पेड़ के नीचे भोजन ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें: Punjab CM Letter to Governor: पत्र लिख पंजाब के सीएम ने राज्यपाल से 5 विधेयकों को मंजूरी देने का किया अनुरोध, जून 2023 में पास हुए ये बिल

आंवला वृक्ष के नीचे भोजन की पौराणिक मान्यता 

ऐसा माना जाता है कि आज के दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठने और भोजन करने से रोगों का नाश होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आंवला में मां धात्री निवास करती हैं। साथ ही यह अमृत का स्रोत भी माना जाता है। इसी कारण आज के दिन आंवला वृक्ष के नीचे भोजन पकाने और खाने से वह भोजन भी अमृतमय हो जाता है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन