Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में CM योगी ने अधिकारियों संग की बैठक, दिया ये निर्देश

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में CM योगी ने अधिकारियों संग की बैठक, दिया ये निर्देश

वाराणसी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार-22 जुलाई को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सीएम ने कांवड़ यात्रा के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा […]

Advertisement
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में CM योगी ने अधिकारियों संग की बैठक, दिया ये निर्देश
  • July 22, 2024 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

वाराणसी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार-22 जुलाई को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सीएम ने कांवड़ यात्रा के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद बनाए रखने का निर्देश दिया है.

नेमप्लेट वाले फैसले पर SC ने लगाई रोक

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अंतरिम रोक लगा दी. इसके साथ ही अदालत ने भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है. आदेश पर रोक लगाते हुए एससी ने कहा कि खाद्य विक्रेताओं को मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

पहले योगी सरकार ने दिया था ये आदेश

बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आदेश दिया था कि राज्य में सभी खाद्य दुकानों और भोजनालयों को फूड जॉइंट्स के मालिक का नाम प्रदर्शित करने वाली ‘नेमप्लेट’ लगाना होगा. राज्य सरकार ने यह आदेश श्रावण मास में कांवड़ यात्रा करने वाले हिंदू श्रद्धालुओं की ‘आस्था की पवित्रता’ बनाए रखने के लिए दिया था, जिसपर अब उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी थी. मालूम हो कि यूपी सरकार की तरह ही उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार और मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भी ऐसा ही आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें-

उपचुनाव को लेकर मोदी-योगी बनाएंगे प्लान, 27 जुलाई को PM से मिलेंगे CM

Advertisement