लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ दंगाइयों और माफियाओं पर फिर भड़के हैं. उन्होंने कहा कि अगर दंगा किया तो उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे. यूपी के सीएम आज यानी 3 अक्टूबर को हरियाणा के कलायत में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
सीएम योगी ने कलायत की रैली में कहा कि माफियाओं, ड्रग माफियाओं, भू माफियाओं, कैटल माफियाओं, माइनिंग माफियाओं और दंगाइयों के साथ कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो संविधान और आरक्षण को समाप्त कर देंगे. कांग्रेस ने कितना झूठ बोला था. कांग्रेस ने झूठ बोला था कि चुनाव के बाद योजना के जरिए खटाखट 1 लाख रुपये देंगे. वो खटाखट कहां है, ये बात कांग्रेस से पूछिए. खटाफट की बात करने वाले राहुल गांधी आज मैदान छोड़कर सफाचट हो चुके हैं वो आ ही नहीं रहे हैं.
यूपी के सीएम ने कहा कि मत और मजहब के नाम पर समाज को बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है, जिससे देश को कमजोर किया जा सके. अगर देश कमजोर होगा तो सनातन समाज कमजोर होगा. जिससे सनातन समाज की आने वाले पीढी खराब होगी, इसलिए कांग्रेस इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती है. सीएम योगी ने कहा कि कोई भी ईमानदार व्यक्ति आज कांग्रेस के साथ दिखाई नहीं देता है.
भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…