लखनऊ: लोकसभा चुनाव में हुए सीटों के नुकसान के बाद यूपी में अब सीएम योगी आदित्यनाथ डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. आम चुनाव के बाद राज्य में रिक्त हुई 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी और बीजेपी हर हाल में उप-चुनाव में जीत हासिल करना चाहते हैं. इस बीच सीएम योगी ने उप-चुनाव को लेकर ब्रह्मास्त्र चल दिया है. उन्होंने मंत्रियों-विधायकों की 10 टीम बनाई है. जिसे उप-चुनाव वाली हर विधानसभा में डेरा डालने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि यह टीम पूरी विधानसभा का दौरा करेगी और नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनाकर उन्हें फिर से एकजुट करेगी.
करहल विधानसभा- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह.
मिल्कीपुर विधानसभा– सूर्य प्रताप शाही व मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा
ग़ाजियाबाद सदर विधानसभा- सुनील शर्मा,बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल.
मीरापुर विधानसभा- अनिल कुमार, सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिक.
खैर विधानसभा- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह.
कुंदरकी विधानसभा- धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी.
कटेहरी विधानसभा- स्वतंत्र देव सिंह, आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्र.
सीसामऊ विधानसभा- सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल.
फूलपुर विधानसभा- दयाशंकर सिंह व राकेश सचान.
मझवां विधानसभा- अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद.
मालूम हो कि यूपी में बीते दिनों सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तनातनी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. लखनऊ के इस सियासी टकराव का असर दिल्ली तक दिखाई दिया. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सीएम-डिप्टी सीएम के टकराव की रिपोर्ट पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को दी है.
अखिलेश को उल्टा पड़ेगा दांव… योगी के 100 MLA तोड़ने के चक्कर में गवां सकते हैं 20 सपा सांसद!
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…