लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के साथ साथ मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी हमला बोला. सीएम योगी ने कमलनाथ के मुस्लिम वोट वाले वीडियो को लेकर कहा कि मैंने हाल में ही कमलनाथ का एक बयान पढ़ा. उन्हें एससी-एसटी लोगों के वोट नहीं चाहिए. उन्हें तो केवल मुस्लिम वोट चाहिए इसीलिए तुम्हें अली मुबारक हो, हमारे साथ बजरंग बली हैं ही.
हाल में ही मध्य प्रदेश चुनाव से पहले कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कमलनाथ मुस्लिम कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते दिखाई दे रहे थे. जिसमें वह मुस्लिम वोट बैंक की बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम इलाकों में 90 फीसदी वोट नहीं डले तो कांग्रेस को भारी नुकसान होगा. कमलनाथ के इसी बयान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मजहब और जातिक के आधार पर भेदभाव नहीं करती और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मजहब के आधार पर देती है.
योगी आदित्यनाथ ने इस रैली की वीडियो ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट की. जिसमें भारी भीड़ देखी. सीएम योगी ने ये बयान मध्य प्रदेश के राऊ, इंदौर में आयोजित एक रैली में कही. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी व कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने किसानों का जिक्र भी किया और कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और वह वहां क्यों किसानों का कर्जा माफ नहीं करते.
Islamic Shrines Demolished Mathura: यूपी प्रशासन ने मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से हटाईं 7 मजार
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान समारोह' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…