नई दिल्ली. एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर दलितों के आक्रोश और उनपर कार्रवाई के चलते बीजेपी सांसदों की नाराजगी झेल रहे योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से योगी आदित्यनाथ की मीटिंग करीब 40 मिनट चली. इस मीटिंग में सपा-बसपा गठजोड़ सहित प्रदेश वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में दलित सांसदों की नाराजगी पर भी चर्चा हुई.
बता दें कि बीजेपी के चार दलित सांसद पीएम मोदी को खत लिखकर नाराजगी जता चुके हैं. सांसदों का आरोप है कि योगी राज में दलित प्रदर्शनकारियों पर पुलिस प्रशासन ज्यादती कर रहा है. उन्हें फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है. इसके अलावा यूपी में सपा बसपा का गठबंधन भी बीजेपी के लिए चुनौतियां खड़ा कर सकता है. इस मुद्दे को लेकर भी प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ से राजनीतिक माहौल पर चर्चा की.
हाल ही में हुए गोरखपुर फूलपुर चुनाव में बसपा ने बगैर मांगे सपा प्रत्याशी को समर्थन दिया था. दोनों सीटों पर सपा प्रत्याशी की जीत हुई. इसके बाद राज्यसभा चुनाव में सपा ने बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को समर्थन किया जो कि क्रॉस वोटिंग के कारण हार गए. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब यह गठबंधन नहीं चल पाएगा. लेकिन तभी ऐन मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर साफ किया कि उनके प्रत्याशी की हार अखिलेश यादव की अदूरदर्शिता के चलते हुई है. उन्हें अभी ज्यादा राजनीतिक समझ नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी वे गठबंधन नहीं तोड़ेंगी.
योगी आदित्यनाथ पर बिफरे ओम प्रकाश राजभर, बोले- 325 विधायक नालायक थे इसलिए कोई सीएम नहीं बन पाया
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…