CM योगी का कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तंज, मंदिर में भी नमाज की मुद्रा में बैठते हैं राहुल

सीएम योगी ने राहुल का मजाक बनाते हुए कहा कि उनके पार्टी अध्यक्ष बनते ही महात्मा गांधी का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा हो जाएगा.

Advertisement
CM योगी का कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तंज, मंदिर में भी नमाज की मुद्रा में बैठते हैं राहुल

Aanchal Pandey

  • November 21, 2017 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनपर जमकर हमला बोला है. लखनऊ में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी मंदिर घूम रहे हैं. मैं खुश हूं कि उनकी बुद्धि शद्धि हो रही है लेकिन मुझे उनपर तरस भी आता है. उन्होंने कहा कि राहुल को तो मंदिर में बैठना भी नहीं आता. राहुल काशी विश्वनाथ मंदिर में नमाज की मुद्रा में बैठ गए तो वहां के पुजारी ने उन्हें टोक दिया.

राहुल के मंदिर जाने को लेकर योगी ने कहा कि जब यूपीए की सरकार केंद्र में थी, तब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि हिंदुओं के भगवान राम और कृष्णा काल्पनिक हैं. अगर राम और कृष्ण भगवान काल्पनिक हैं तो फिर राहुल गांधी क्यों मंदिरों का चक्कर काट रहे हैं? राहुल पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेसमुक्त भारत महात्मा गांधी का सपना था और उनका ये सपना राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के साथ ही पूरा भी हो जाएगा.  वहीं कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि सोनिया 19 साल तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रही हैं और इसके बाद राहुल को तो आना ही था.

इन दिनों राहुल गांधी गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान मंदिरों मे भी खूब घूम रहे हैं. गौरतलब है कि 9 और 14 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. वहीं 18 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की खबर आते ही बीजेपी ने फोड़ा वंशवाद बम, ट्विटर पर जारी किया पोस्टर

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर CWC की मुहर, 4 दिसंबर को नॉमिनेशन

Tags

Advertisement