विपक्षी बैठक में शामिल होकर पटना से चेन्नई लौटे CM स्टालिन, कहा- PM उम्मीदवार को लेकर…

चेन्नई। डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन विपक्षी एकता की बैठक में हिस्सा लेकर पटना से चेन्नई वापस पहुंच चुके हैं. इस बीच चेन्नई पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बात की. स्टालिन ने कहा कि आज बिहार में भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए विभिन्न दलों के बीच चर्चा हुई. हम सभी विपक्षी […]

Advertisement
विपक्षी बैठक में शामिल होकर पटना से चेन्नई लौटे CM स्टालिन, कहा- PM उम्मीदवार को लेकर…

Vaibhav Mishra

  • June 23, 2023 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चेन्नई। डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन विपक्षी एकता की बैठक में हिस्सा लेकर पटना से चेन्नई वापस पहुंच चुके हैं. इस बीच चेन्नई पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बात की. स्टालिन ने कहा कि आज बिहार में भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए विभिन्न दलों के बीच चर्चा हुई. हम सभी विपक्षी पार्टियों का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को हराना है. हमने अभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर कोई चर्चा नहीं की है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए स्टालिन

बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विपक्षी दलों के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया था. बैठक खत्म होने के बाद वे सीधे चेन्नई रवाना हो गए थे. स्टालिन के साथ दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बैठक में भाग नहीं लिया था. हालांकि उनके बैठक में शामिल नहीं होने का कारण दूसरा था. केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ राज्यसभा में कांग्रेस का समर्थन चाहते थे. कांग्रेस की ओर स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना ली.

विपक्षी महाबैठक में क्या हुआ?

पटना में विपक्ष की महाबैठक खत्म होने के बाद सभी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के बीच एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद सब पार्टियों की फिर से अगली बैठक होगी, जिसमें तय होगा की कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. बिहार के सीएम ने कहा कि इस वक्त जो शासन में है वे देश हित में काम नहीं कर रहे हैं. वे सब इतिहास बदल रहे हैं.

जुलाई में होगी अगली बैठक

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम 10 या 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिर से मिलेंगे. अगली बैठक में हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा. बता दें कि शिमला में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस मीटिंग में विपक्षी एकजुटता का संयोजक कौन होगा, इस बारे में फैसला किया जाएगा.

आइए आपको बताते हैं कि इस महा बैठक में किस दल की ओर से कौन नेता शामिल हुए….

महाबैठक में 15 दल हुए शामिल

जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, जेएमएम, एनसीपी और सपा।

27 विपक्षी नेताओं ने लिया हिस्सा

महाबैठक में शामिल होने वाले नेताओं में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, , एमके स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी , अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राऊत, ललन सिंह,संजय झा, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला,लालू प्रसाद यादव, भगवंत मान, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, मनोज झा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, टीआर बालू, महबूबा मुफ्ती, दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन, आदित्य ठाकरे और डी राजा शामिल हैं.

विपक्षी महाबैठक में एक साथ चुनाव लड़ने पर बनी सहमति, जुलाई में होगी अगली मीटिंग

Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी

Advertisement