सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को CM स्टालिन ने बताया राजनीति से प्रेरित, कहा- दबाव में की ED ने कार्रवाई

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है. स्टालिन ने बालाजी की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है. इससे पहले सीएम स्टालिन ने बुधवार को कहा था कि तमिलनाडु की जनता इस मामले को देख रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी.

तमिलनाडु में सीबीआई की एंट्री बैन

बता दें कि, बुधवार (14 जून) को तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने सीबीआई जांच के लिए आम सहमति वापस ले ली. अब राज्य में प्रवेश के लिए सीबीआई को अनुमति लेना अनिवार्य होगा. तमिलनाडु सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष के नेता लगातार जांच एजेंसियों के रवैये को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बिना अनुमति के राज्य सचिवालय में प्रवेश कैसे किया.

अन्नामलाई ने स्टालिन पर लगाए आरोप

बीजेपी नेता के अन्नामलाई ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सीएम को डर लग रहा है कि अब वो जांच के लिए अगले होंगे. अन्नामलाई ने कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन पर मेट्रो कॉन्ट्रेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. उनके दरवाजे पर जल्द ही सीबीआई दस्तक देने वाली थी. इसी वजह से उन्होंने राज्य सरकार की इजाजत के बिना तमिलनाडु में सीबीआई की एंट्री पर बैन लगा दिया है.

बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी गिरफ्तार

गौरतलब है कि, मंगलवार (13 जून) को धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु सरकार में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ईडी ने सेंथिल बालाजी और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद लंबी पूछताछ के बाद बिजली मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार के दौरान सेंथिल बालाजी फूट-फूटकर रोते दिखें. तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

रोते रहे मंत्री, खींचती पुलिस… कौन हैं बालाजी जिनकी गिरफ्तारी से विपक्ष BJP पर हुआ हमलावर

Tags

CM stalinEDED raidsMK Stalintamil naduTamil Nadu ED RaidTamil Nadu Electricity MinisterTamil Nadu latest newsTamil Nadu Minister ED Raidstamilnadu
विज्ञापन