Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोवा एयरपोर्ट पर तमिल भाषी महिला को रोके जाने पर भड़के सीएम स्टालिन, कहा- हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं

गोवा एयरपोर्ट पर तमिल भाषी महिला को रोके जाने पर भड़के सीएम स्टालिन, कहा- हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं

चेन्नई/पणजी: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हिंदी भाषा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. इसके साथ ही स्टालिन ने आरोप लगाया कि गोवा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल ने एक तमिल महिला को महज इसलिए परेशान किया क्योंकि उसे हिंदी नहीं आती थी. स्टालिन […]

Advertisement
(एमके स्टालिन)
  • December 16, 2023 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चेन्नई/पणजी: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हिंदी भाषा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. इसके साथ ही स्टालिन ने आरोप लगाया कि गोवा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल ने एक तमिल महिला को महज इसलिए परेशान किया क्योंकि उसे हिंदी नहीं आती थी.

स्टालिन ने की कड़ी निंदा

सीएम स्टालिन ने इस कथित घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक कांस्टेबल ने तमिल भाषी महिला से हिंदी में बात की. इस पर महिला ने कहा कि उसे हिंदी भाषा नहीं आती है. इसके बाद कांस्टेबल ने महिला को धमकी दी.

हिंदी सबको आनी चाहिए…

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के प्रमुख एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तमिल में एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में स्टालिन ने कहा है कि गोवा हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के कर्मचारी ने तमिल महिला से कहा कि तमिलनाडु भारत का हिस्सा है और भारत के सभी लोगों को हिंदी आनी चाहिए. सीआईएसएफ के जवान का यह बयान बहुत ही निंदनीय है.

सभी का सम्मान होना चाहिए

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ‘एक्स’ पर पूछा कि सीआईएसएफ कर्मचारी को यह बात कौन बताएगा कि हिंदी भारतीय संविधान में सिर्फ एक आधिकारिक भाषा के रूप में दर्ज है न कि राष्ट्रीय भाषा के तौर पर. इसके साथ ही स्टालिन ने कहा कि भारत विभिन्न भाषाओं को बोलने वाले लोगों की भूमि है. हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ कर्मचारियों को सभी भाषाओं को सम्मान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

सीएम एमके स्टालिन का राज्यपाल आर एन रवि पर तंज, लोकसभा चुनाव तक बने रहें अपने पद पर

Advertisement