Advertisement

ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज, 3 घंटे में मिला 10 ट्रक सामान

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने के लिए भोपाल की सड़कों पर निकले। अशोक गार्डन इलाके में वे खुद ठेला चला कर जनता के बीच गए और आंगनबाड़ियों के लिए खिलौने समेत अन्य चीजें प्राप्त की। सीएम के इस रूप को देखकर लोग बेहद खुश […]

Advertisement
ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज, 3 घंटे में मिला 10 ट्रक सामान
  • May 25, 2022 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने के लिए भोपाल की सड़कों पर निकले। अशोक गार्डन इलाके में वे खुद ठेला चला कर जनता के बीच गए और आंगनबाड़ियों के लिए खिलौने समेत अन्य चीजें प्राप्त की। सीएम के इस रूप को देखकर लोग बेहद खुश हुए और लोगों ने बढ़-चढ़कर उनका समर्थन किया। कई लोगों ने बच्चों के लिए खिलौने,खेलकूद की सामग्री, टीवी स्क्रीन, कूलर ,वाटर कैंपर, बर्तन ,दरिया जैसी सामग्री मुख्यमंत्री को सौंपी।

मुख्यमंत्री शिवराज फूलों से सजा एक ठेला लेकर खिलौने इक्ठ्ठा करने के लिए चल रहे थे और सड़क के दोनों ओर खड़े लोग मुख्यमंत्री की इस पहल का समर्थन करते हुए अपनी ओर से खिलौने समेत जरूरी सामान मुख्यमंत्री को दे रहे थे।

महज 800 मीटर में मिला 10 ट्रक सामान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस अभियान को लेकर जनता का उत्साह इतना अधिक था कि 800 मीटर की दूरी तय करने में मुझे 3 घंटे से अधिक का समय लग गया। उन्होंने कहा कि सामान लेते लेते मेरे हाथ थक गए और लगभग 10 ट्रक सामान आंगनबाड़ियों के लिए आया है, जिसे भोपाल जिले के 1800 आंगनबाड़ियों केंद्रों में वितरित किया जाएगा।

2 करोड़ रुपये भी मिले

आंगनबाड़ियों के लिए सामान के अलावा दो करोड़ की धनराशि भी मिली है। साथ ही बड़ी संख्या में आंगनबाड़ियों को गोद लेने के लिए लोगों ने वचन पत्र मुख्यमंत्री को दिए हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अभियान का समर्थन किया। उन्होंने आंगनबाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये और 50 आंगनबाड़ियों को गोद लेने की घोषणा की। वही नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और कवि कुमार विश्वास ने भी इस अभियान का समर्थन किया।

लोगो के साथ मिलकर हर कार्य संभव- सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता का ऐसा समर्थन देखकर मुझे बड़ी संतुष्टि मिली। उन्होंने कहा कि सरकारें अकेले कुछ नहीं कर सकती हैं बल्कि लोगों के साथ मिलकर कई बड़े काम किए जा सकते हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि यह अभियान सफल होगा और लोगों ने इसे सफल बनाने में सरकार की मदद की।

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement