उत्तरकाशी बस हादसा: थोड़ी देर में घटनास्थल के लिए रवाना होंगे सीएम शिवराज, कल देर शाम पहुँचे थे देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कल शाम हुए बस हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह बस मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। वे कल्ड शाम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच गए थे। सीएम शिवराज के साथ मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और चार वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. सीएम शिवराज ने रात में खुद देहरादून में रेस्क्यू और घायलों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। इसके बाद आज सुबह वे उत्तरकाशी जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।

Dehradun, Uttarakhand | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan meets people who got injured in the bus accident in Uttarkashi district yesterday, June 5

The bus was carrying pilgrims from Madhya Pradesh's Panna district. 25 people have died in the incident pic.twitter.com/yz34hPOn77

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2022

ट्वीट कर जताया शोक

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थ यात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

वहीं, एक अन्य ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा- मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है। घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है। दुख की इस घड़ी में कोई परिवार स्वयं को अकेला ना समझे हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

कैसे हुआ हादसा?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक कई लोगों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

CM ShivrajMP CMPushkar singh dhamishivraj and dhami will visit accident spot todayShivraj Singh Chouhanuttarakhand bus accidentUttarakhand CMuttarkashi bus accident
विज्ञापन