भोपाल: मध्य प्रदेश के कोलारस विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिऩ पहले आदिवासी कन्याओं को देवी मानते हुए उनको पूजा था. इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने इन आदिवासी कन्याओं के पैर धोते हुए उन्हें कुछ गिफ्ट्स और पैसे भी बांटे थे. लेकिन शिवराज सिंह चौहान के जाने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल 9 दिसंबर को शिवपुरी के सेसई गांव में सहरिया आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी लड़कियों के पैर धोते हुए उन्हें पैसे बांटे थे. लेकिन शिवराज सिंह चौहान के जाने के बाद उनके अधिकारियों ने उन आदिवासी कन्याओं से पैसे और गिफ्त वापस ले लिए.
खबर के अनुसार सेसई गांव के लोगों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के यहां से चले जाने के बाद जिला अधिकारियों ने गिफ्ट और पैसे लड़कियों से वापस ले लिए हैं. वहीं गांव वालों के आरोपों को खारिज करते हुए शिवपुरी के कलेक्टर ने कहा कि गांव वालों को जरूर कोई भ्रम हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम चौहान ने 2100 रुपए नहीं बल्कि 100 रुपए बांटे थे. उन्होंने यह भी बताया कि सीएम शिवराज चौहान ने लड़कियों को स्वेटर भी बांटे थे.
हालांकि कलेक्टर ने आगे यह भी बताया कि अगर ऐसी कोई बात है तो मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी और अगर कोई अधिकारी दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.
मध्य प्रदेशः शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब फांसी पर लटकाए जाएंगे रेपिस्ट!
गुजरात भले हार गए पर 2019 में वोट और सीट बढ़ाने 23 दिसंबर को फिर गुजरात जा रहे हैं राहुल गांधी
पूजा मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुड के एक परिवार ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि मेरी…
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…
आज, 26 नवम्बर 2024 को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह एकादशी…
ज्योतिष के अनुसार, मंगल का यह प्रवेश कुछ राशियों के लिए कठिनाइयों का कारण बन…
देर रात जब विश्वराज सिंह के साथ बड़ी भीड़ सिटी पैलेस के गेट पर पहुंची…