नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होना है। इस चरण में असम की चार लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है। इस […]
नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होना है। इस चरण में असम की चार लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा से राजपूतों की नाराजगी से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कुछ लोगों के बयान पर राजपूतों को नाराजगी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, ये सब राजपूत हैं। उन्होंने दावा किया कि राजपूत समाज हमारे साथ है।
कर्नाटक भाजपा के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो को लेकर राज्य में विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय तथा कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने कहा है कि सीएम सिद्धारमैया और राहुल गांधी को वीडियो में गलत तरीके से पेश किया गया है।
मुख्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे लेटर में कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा कर्नाटक के जरिए शेयर किए गए वीडियो में कथित तौर पर अनुसूचित जाति तथा जनजाति (एससी-एसटी) के लोगों को डराया गया है कि वो एक खास प्रत्याशी को वोट नहीं करें। ऐसा एससी/एसटी समुदाय के लोगों के खिलाफ शत्रुता, घृणा तथा दुर्भावना की भावना पैदा करने के इरादे से किया गया। बता दें कि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है।
Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, खट्टर के खिलाफ लड़ रहे चुनाव