पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत पिछलें कुछ समय से ठीक नहीं है. वह फिलहाल पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री को आज शाम दिल्ली में बेहतर इलाज के लिए लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए बिहार से दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है। इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना स्थित पारस हॉस्पिटल पहुंचकर लालू यादव का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य लोगों से भी मुलाकात की. साथ ही चिकित्सकों से भी लालू के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट लिया.
सीएम नीतीश बुधवार दोपहर पटना स्थित पारस हॉस्पिटल पहुंचकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का हालचाल जाना. लालू यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि ‘लालू की तबीयत पहले से बेहतर है. दिल्ली ले जाकर उनका सारा टेस्ट कराना चाहिए, यही बेहतर होगा. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.
लालू यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने लालू से रिश्तें को लेकर कहा कि, ‘हम और लालू यादव आज से नहीं, बहुत पहले से मित्र हैं. उनका सारा इलाज सारकारी खर्च पर होगा. हमें उम्मीद है कि वो जल्द ठीक होंगे.
दरअसल, मंगलवार की देर शाम बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार सरकार से लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली (Delhi) भेजने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था. सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य सरकार को पूर्व सीएम लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए. आरजेडी प्रमुख की तबीयत को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वो जल्द ठीक हो कर घर वापस लौटे.
कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…
NDA में एक नए दल की एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है…
मुंबई के मलाड इलाके से एक अजीब घटना सामने आई है. वहीं यहां 3 जनवरी…
अगर आप बाइक के शौकीन हैं. दो पहियों पर लंबी यात्राएं कठिन होती हैं। तो…
Delhi CM Residence Allotment: दिल्ली सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दूसरी बार…
कुछ महिलाएं महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें…