Citizenship Amendment Act: नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच भाजपा सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जदयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ये आश्वासन दिया है […]
Citizenship Amendment Act: नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच भाजपा सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जदयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ये आश्वासन दिया है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत किसी की भी नागरिकता समाप्त नहीं की जाएगी. जो तीन देशों के अल्पसंख्यक हैं और साल 2014 से पहले यहां के नागरिक हैं उन्हीं को सिर्फ नागरिकता दी जाएगी. नागरिकता संशोधन अधिनियम लोकसभा और राज्यभा दोनों से पास हो चुका है. यह नियम लागू हो चुका है।
वहीं विपक्ष के आरोपों पर केसी त्यागी ने कहा कि उनको लगता है कि चुनाव का मौका है तो ऐसा कहने और सोचने के लिए वो पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. आपको बता दें कि सरकार पर विपक्षी दल ये आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव से ठीक पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किया गया है. टाइमिंग को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है।
ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज