नई दिल्ली : विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी विपक्षी नेताओं की एक दिन बैठक होगी लेकिन अभी तारिख तय नहीं है. वहीं जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि विपक्षी नेताओं की बैठक की तारिख अगले 3-4 दिनों में तय हो जाएगी.
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार कोलकाता और लखनऊ के दौरे पर भी गए थे. कोलकाता में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इसके बाद लखनऊ में नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
2024 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी को हराने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इसके बाद नीतीश-तेजस्वी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर भी गए थे.
आम चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवीन पटनायक ने बड़ा झटका दिया है. ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा है कि उन्हें थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है. गुरुवार (11 मई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद पटनायक ने ये बात कही थी.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…