नई दिल्ली : विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी विपक्षी नेताओं की एक दिन बैठक होगी लेकिन अभी तारिख तय नहीं है. वहीं जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि विपक्षी नेताओं की बैठक की तारिख अगले 3-4 दिनों में तय हो जाएगी.
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार कोलकाता और लखनऊ के दौरे पर भी गए थे. कोलकाता में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इसके बाद लखनऊ में नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
2024 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी को हराने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इसके बाद नीतीश-तेजस्वी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर भी गए थे.
आम चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवीन पटनायक ने बड़ा झटका दिया है. ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा है कि उन्हें थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है. गुरुवार (11 मई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद पटनायक ने ये बात कही थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…