कोलकाता: आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बंगाल आए हैं… बहुत अच्छा रहा. बिहार […]
कोलकाता: आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बंगाल आए हैं… बहुत अच्छा रहा. बिहार जय प्रकाश की धरती है और हम एक मीटिंग बिहार में करना चाहते हैं.
We have held talks, especially about the coming together of all parties and making all preparations ahead of the upcoming Parliament elections. Whatever will be done next, will be done in the nation's interest. Those who are ruling now, have nothing to do. They are just doing… pic.twitter.com/FOm0DMN434
— ANI (@ANI) April 24, 2023
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम बनर्जी ने आगे कहा हम चाहते हैं भाजपा जीरो बन जाए जो अभी बहुत बड़ा हीरो बना हुआ है. उन्होंने आगे भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी करके, झूठा वीडियो और नैरेटिव बनाकर हीरो बन गई है. विपक्षी दलों की एकता पर बंगाल की मुख्यमंत्री कहती हैं, हम लोगों के पास कोई इगो नहीं है और हम सब एक ही हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें(सभी विपक्षी दलों को) एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं.
We will go ahead together. We have no personal ego, we want to work together collectively: West Bengal CM Mamata Banerjee, at a joint press conference with Bihar CM Nitish Kumar and Deputy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/L7IUlnKZpZ
— ANI (@ANI) April 24, 2023
इस मीटिंग के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।
बता दें कि इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे थे। जहां उनकी AAP नेताओं के साथ लंबी बातचीत हुई थी।