पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ओवैसी को बीजेपी को एजेंट करार दिया है। सीएम नीतीश ने दावा किया कि जब उन्होंने भाजपा से अपनी राहे अलग की तो ओवैसी ने उनसे मुलाकात करने की कोशिश की […]
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ओवैसी को बीजेपी को एजेंट करार दिया है। सीएम नीतीश ने दावा किया कि जब उन्होंने भाजपा से अपनी राहे अलग की तो ओवैसी ने उनसे मुलाकात करने की कोशिश की थी। नीतीश ने कहा कि वह (ओवैसी) कहां के हैं और बिहार में राजनीति कर रहे हैं। यहां उनका क्या काम है।
रामनवमी पर बिहार के अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दंगों की जांच को लेकर सभी अधिकारी अपने काम पर लगे हुए है। फिलहाल दंगा करने वाले लोगों के घरों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों हिंसाग्रस्त जिलों में फिलहाल शांति बनी हुई है। सीएम नीतीश ने आरोप लगाया कि कुछ लोग साजिश के तहत राज्य में तनाव फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन बिहार में जानबूझकर हिंसा भड़काई गई।
बिहार के नालंदा और सासाराम जिलें में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान बीजेपी ने सरकार पर हमला करते हुए रामनवमी के दिन हिंसा को जानबूझकर कराए जाने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा दंगाइयों को जानबूझकर बचाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने सदन में विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ सदन में हंगामा करते हैं और जवाब नहीं सुनते, जनता सब कुछ देख रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “