September 8, 2024
  • होम
  • सीएम नायडू ने पूछा ऐसा सवाल, आंध्रप्रदेश के 80% विधायक हो गए खड़े

सीएम नायडू ने पूछा ऐसा सवाल, आंध्रप्रदेश के 80% विधायक हो गए खड़े

अमरावती: गुरुवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उन सभी विधायकों को खड़े होने के लिए कहा, जिनके खिलाफ पिछली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार द्वारा मामले दर्ज किए गए थे, ये बात सुनते ही लगभग 160 विधायक अपने पैरों पर खड़े हो गए, केवल वाईएसआरसीपी के पांच सदस्य ही बैठे रहे. जो लोग खड़े हुए उनमें टीडीपी विधायक और उसके सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी, जनसेना पार्टी (जेएसपी) और भाजपा के विधायक शामिल थे.

सीएम नायडू ने उन लोगों को खड़ा किया जिनके खिलाफ मामले थे, उन्होंने विधानसभा में एक दस्तावेज पेश किया, जिसमें दावा किया गया कि 2019 और 2024 के बीच जगन सरकार के तहत 591 टीडीपी नेताओं को अभियोजन का सामना करना पड़ा, जिनमें से 162 को गिरफ्तार किया गया था. दस्तावेज़ में यह भी दावा किया गया कि 24 जेएसपी, 16 बीजेपी और 12 कांग्रेस नेताओं को भी मामलों का सामना करना पड़ा.

वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की पिछली सरकीर पर निशाना साधते हुए विधानसभा में खूब मजे लिए. उन्होंने पहले तो जगन मोहन रेड्डी की तुलना कोलंबिया के ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार से की, इसके बाद नायडू ने एक ऐसा सवाल पूछा कि करीब 80% विधायक खड़े हो गए.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन