नई दिल्लीः सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। प्रदेश के शहडोल पहुंचे सीएम मोहन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी के बीच एक अज्ञात व्यक्ति शराब पीकर नशे की हालात में पुलिस की वर्दी पहने मिला है। ये शख्स सुरक्षा व्यवस्था के बीच घुस गया और उनके बीच पुलिसकर्मी बनकर खड़ा रहा। दोपहर करीब 12 बजे के आसपास वो वहां पहुंचा था, जहां से सीएम मोहन यादव को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था।
एमपी पुलिस की वर्दी पहनकर युवक पुलिस के सामने ही खड़ा होकर रौब दिखा रहा था। जिस गेट से मुख्यमंत्री को प्रवेश करना है उसी गेट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली लड़कियां प्रवेश कर रही थीं। उसी वक्त वह नशे की हालात में उनके बीच घुस गया और बात करने लगा।
जब पत्रकारों ने पूछा की अज्ञात पु्लिसकर्मी नशे की हालात में कैसे लड़कियों से बात कर रहा है। तभी वह, वहां से भागने लगा। अधिकारियों और पुलिसकर्मी की मौजूदगी में वह निकलकर भागने लगा लेकिन किसी ने भी उसे नहीं पकड़ा। कुछ पुलिसवाले उसे कोटवार बताकर किनारे खड़े हो गए। गेट के प्रभारी टीआई रघुवंशी ने बताया कि वह कौन था उसकी जानकारी हमे नहीं थी। मेरी टीम में 9 लोग थे, जिसमें उसका नाम शामिल नहीं था। वह कौन था उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेः
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…