नई दिल्लीः सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। प्रदेश के शहडोल पहुंचे सीएम मोहन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी के बीच एक अज्ञात व्यक्ति शराब पीकर नशे की हालात में पुलिस की वर्दी पहने मिला है। ये शख्स सुरक्षा व्यवस्था के बीच घुस गया और उनके बीच पुलिसकर्मी बनकर खड़ा रहा। दोपहर करीब 12 बजे के आसपास वो वहां पहुंचा था, जहां से सीएम मोहन यादव को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था।
एमपी पुलिस की वर्दी पहनकर युवक पुलिस के सामने ही खड़ा होकर रौब दिखा रहा था। जिस गेट से मुख्यमंत्री को प्रवेश करना है उसी गेट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली लड़कियां प्रवेश कर रही थीं। उसी वक्त वह नशे की हालात में उनके बीच घुस गया और बात करने लगा।
जब पत्रकारों ने पूछा की अज्ञात पु्लिसकर्मी नशे की हालात में कैसे लड़कियों से बात कर रहा है। तभी वह, वहां से भागने लगा। अधिकारियों और पुलिसकर्मी की मौजूदगी में वह निकलकर भागने लगा लेकिन किसी ने भी उसे नहीं पकड़ा। कुछ पुलिसवाले उसे कोटवार बताकर किनारे खड़े हो गए। गेट के प्रभारी टीआई रघुवंशी ने बताया कि वह कौन था उसकी जानकारी हमे नहीं थी। मेरी टीम में 9 लोग थे, जिसमें उसका नाम शामिल नहीं था। वह कौन था उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेः
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…