अमृतपाल सिंह पर केंद्र की ‘टॉप सीक्रेट’ कार्रवाई, CM मान ने गृह मंत्री शाह संग बनाई ये योजना

चंडीगढ़: खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत नई FIR दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल वह पुलिस की पहुँच से दूर कहीं फरार है. लेकिन इस मामले को लेकर जो खबर सामने आ रही है उससे ये तो साफ है कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार मिलकर अमृतपाल […]

Advertisement
अमृतपाल सिंह पर केंद्र की ‘टॉप सीक्रेट’ कार्रवाई, CM मान ने गृह मंत्री शाह संग बनाई ये योजना

Riya Kumari

  • March 20, 2023 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत नई FIR दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल वह पुलिस की पहुँच से दूर कहीं फरार है. लेकिन इस मामले को लेकर जो खबर सामने आ रही है उससे ये तो साफ है कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार मिलकर अमृतपाल सिंह पर कोई बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

केंद्र ने की मदद

अधिकारियों का कहना है कि आम आदमी शासित पंजाब, केंद्र और भाजपा शासित असम के बीच हुई ये ‘टॉप सीक्रेट’ कार्रवाई एक महत्वपूर्ण प्रयास था. जहां अभियुक्तों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए भारतीय वायु सेना के विमान का उपयोग किया गया था. ये सभी बातें संकेत देती हैं कि अमृतपाल पर हो रही कार्रवाई में केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ सहयोग करा रही है. बता दें, इस पूरे मामले में खालिस्तान समर्थक शांति को बाधित करने की क्षमता है. जिसे लेकर कहीं ना कहीं राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक डरी हुई है.

रिपोर्ट्स में किया जा रहा दावा

भले ही पंजाब एक भाजपा प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा शासित राज्यों में से एक है लेकिन ये बात साफ़ होती दिख रही है कि मान सरकार को कहीं ना कहीं केंद्र का सहयोग है. हालांकि प्रतिद्वंद्वी दल होने के कारण सहयोग की बात को छिपाया जा सकता है. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कल कहा था कि इस पूरे मामले में केवल पुलिस से पुलिस का ही सहयोग था. उन्होंने कहा था कि, “असम में भी गिरफ्तारियां हुईं, जब हमने लोगों को सुरक्षा कारणों से बिहार की भागलपुर जेल भेजा. शायद पंजाब पुलिस को लगता है कि कैदियों को कुछ दिनों के लिए असम में रखा जाना चाहिए.”

ख़बरों की मानें तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2 मार्च को एक बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की योजना को लेकर चर्चा की थी. अमृतपाल सिंह के 112 सहयोगियों को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से रविवार को 34 गिरफ्तारियां हुई हैं. दलजीत सिंह कलसी भी इसमें शामिल है जो अमृतपाल के फाइनेंस को संभालता है.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement