नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है. फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा […]
नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है. फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा दिया गया है. हादसे के बाद अब ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई जांच पर ममता बनर्जी ने सवाल उठाए है. ममता बनर्जी ने कहा कि इससे पहले भी सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था. यह हादसा कोई आपराधिक मामला नहीं है बल्कि तकनीकि मामला है. इसी के साथ मौत के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए है. बनर्जी ने कहा कि सरकार सही मौत का आंकड़ा नहीं बता रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि इससे पहले ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जांच का भी आदेश सीबीआई को दिया था लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल यानी 6 जून को ओडिशा में भर्ती घायलों को देखने के लिए जाएंगी. पश्चिम बंगाल के मृतकों को ममता बनर्जी ने मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने मौत के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए थे.
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है. फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा दिया गया है. हादसे के बाद अब ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
Balasore Train Accident: लापरवाही के चलते हुई दुर्घटना , तेजस्वी यादव का ट्रेन हादसे पर आया बयान