भुवनेश्वर: शुक्रवार शाम कोलकाता से चेन्नई की ओर जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. ये दुर्घटना बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुई है. बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान बहानागा रेलवे स्टेशन के […]
भुवनेश्वर: शुक्रवार शाम कोलकाता से चेन्नई की ओर जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. ये दुर्घटना बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुई है. बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान बहानागा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी खड़ी थी जिससे टकराने के बाद ये हादसा हुआ है. इस दौरान ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. फ़िलहाल के लिए राहत बचाव कार्य जारी है.
Coromandel Express Train has met with an accident near Bahanaga railway station in the Balasore district of Odisha.
RailMadad temporary helpline for queries regarding the derailment of Coromandel Express is 044- 2535 4771.
(Source: Southern Railway)
— ANI (@ANI) June 2, 2023
ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद राहत बचाव कार्य जारी है. एक साथ ट्रेन के 18 डिब्बों के पलटने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. आशंका है कि इस भीषण हादसे में कई लोग मारे जा सकते हैं. दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ओडिशा वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ मौके पर भेजा गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिए हैं. मंत्री और एसआरसी घटना स्थल की ओर जा रहे हैं.
Coordinating with Odisha government and South Eastern Railways for our people's sake. Our emergency control room has been activated at once with numbers 033- 22143526/ 22535185: West Bengal CM on Odisha train accident pic.twitter.com/D2FTPM42eG
— ANI (@ANI) June 2, 2023
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है की लोगों की मदद के लिए ओडिशा सरकार, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है. आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है. बता दें, कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में पूछताछ के लिए रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन नंबर (044- 2535 4771) जारी किया गया है.
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं