Birbhum violence पश्चिम बंगाल। Birbhum violence पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से आज प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यह ऐलान किया कि सभी पीड़ित परिजनों को 5 लाख की सहयता राशि दी जाएगी, साथ ही हर परिवार को घर के लिए […]
पश्चिम बंगाल। Birbhum violence पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से आज प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यह ऐलान किया कि सभी पीड़ित परिजनों को 5 लाख की सहयता राशि दी जाएगी, साथ ही हर परिवार को घर के लिए 2 लाख और एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। दरअसल, सोमवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की बम हमले में मौत हो गई थी, जिसके बाद TMC कार्यकर्ता गुस्सा उठे और उन्होंने 10-12 घरों को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी.
बीरभूम में हुई घटना के पीड़ितों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है. उन्होंने कहा कि TMC नेता की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जो भी इसके पीछे है उसे सख्त सज़ा मिलेगी. उन्होंने सभी पीड़ित परिवार वालों के लिए ऐलान किया कि मृतक के परिवार को 5 लाख, जिनके घर जले है उन्हें एक लाख रूपए और घर चलाने के लिए 10 लोगों को नौकरी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घटनास्थल पहुंचने से पहले बीरभूम के रामपुरहाट में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, और जगह- जगह CCTV कैमरे लगाए गए थे. इसके साथ ही कोलकत्ता हाईकोर्ट ने आज हिंसा प्रभावित इलाकों में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए है और इस घटना से जुड़े हर गवाह को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है.
वहीँ इस घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह एक अप्रिय घटना है. सत्ता में रह रहे लोगों के लिए यह एक धब्बा है. लोकतंत्र के होते हुए लोगों का ऐसे जलना बहुत दर्दनाक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे सरकार से रक्षा की पेशकश करने के बजाय सबक सीखने की अपील करते है.
This is a shameful event and an indelible scar on Governance. The burning of people alive in a democracy in this manner is very painful. I appeal to the govt to learn the lessons rather than offering defence: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar on the Birbhum incident pic.twitter.com/NIjwyprhld
— ANI (@ANI) March 24, 2022