कल AAP नेताओं संग BJP मुख्यालय जाएंगे CM केजरीवाल, विभव की गिरफ्तारी के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल और विभव कुमार मामले में शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार सामने आए और अपनी बात रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पीए विभव की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार हमारी पार्टी (AAP) के पीछे पड़ गई […]

Advertisement
कल AAP नेताओं संग BJP मुख्यालय जाएंगे CM केजरीवाल, विभव की गिरफ्तारी के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

Vaibhav Mishra

  • May 18, 2024 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल और विभव कुमार मामले में शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार सामने आए और अपनी बात रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पीए विभव की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार हमारी पार्टी (AAP) के पीछे पड़ गई है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि मोदी सरकार हमें काम नहीं करने देना चाहती है. वो चाहती है कि दिल्ली सरकार का काम ठप पड़ जाए.

BJP मुख्यालय के सामने करेंगे प्रदर्शन

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल यानी रविवार को वे अपनी पार्टी के नेताओं के साथ में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय जाएंगे. इस दौरान वे विभव कुमार और अन्य AAP नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन लोगों को जिसे जेल में डालना है डालें, हम डरने वाले नहीं हैं.

सभी नेताओं को जेल भेजने की साजिश

स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है. कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद अब उन्होंने मेरे पीए को भी जेल भेज दिया है. केंद्र सरकार हमारी पार्टी के सभी नेताओं को जेल भेजने की साजिश रच रही है.

यह भी पढ़ें-

Swati Maliwal Case: क्या AAP स्वाति मालीवाल की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?

Advertisement