Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ करना चाहती है। हालांकि पुलिस अभी तक सीएम आवास नहीं पहुंची हैं लेकिन इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता के साथ की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है।
दिल्ली सीएम ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने माता-पिता के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में अरविंद केजरीवाल अपने पिता का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उनकी मां का हाथ थामी हुई दिख रही हैं।
फोटो वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं – इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी है। बता दें कि आज यानी गुरुवार, 23 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।
बताया जा रहा है कि स्वाति ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में बताया था कि 13 मई को जब वो केजरीवाल के घर पर गई थी तो उस समय उनके माता पिता भी माैजूद थे। स्वाति ने इस दौरान उन्हें मॉर्निंग विश भी किया था और वो फिर डायनिंग हॉल की तरफ आ गई थी। वहीं पर कहासुनी होने के बाद विभव कुमार ने उनपर हाथ उठाया था।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…